.

तलाश रहा हूँ कुछ शब्द talaash raha hoon kuchh shabd

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– बारां, राजस्थान.


 

तलाश रहा हूँ कुछ शब्द,

अपने लिखे काव्य में,

ताकि आवाज उसको दे सकूँ,

और आरंभ कर सकूँ मैं,

अपनी बात को कहना,

आज की इस सभा में।

 

देख रहा हूँ उसको,

आज की मजलिस में,

अंतिम पंक्ति में बैठे हुए,

अपनी पलकों को झुकाये,

अपने होठों पे खामोशी लिये।

 

समझ रहा हूँ मैं,

उसकी मजबूरी को,

उसके मन की पीड़ा को,

उसके मन की कहानी को,

पर्दे के पीछे के राज को।

 

फिर भी कहना तो है मुझको,

आज की इस महफिल में,

किस नाम से पुकारूँ उसको,

क्या नाम दूँ मैं इस रिश्ते को,

या बन्द कर दूँ अपनी बात को,

या आगे की कहानी लिखूँ ,

और क्या रखूँ उसका शीर्षक,

तलाश रहा हूँ कुछ शब्द।


 

looking for some words
In his poetry,
so that I can give voice to him,
And I can start
to speak your mind,
In today’s meeting.

looking at him
In today’s Majlis,
sitting in the last row,
lower your eyelids,
Silence on his lips.

 

I understand
to his compulsion,
to the pain of his heart,
the story of his heart,
The secret behind the scenes.

Still I have to say,
In today’s gathering,
By what name should I call him?
What name should I give to this relationship,
Or should I close my talk,
or write the next story,
And what should I name it,
Looking for some words.


Back to top button