.

तुम हो tum ho

©अनिकेत सागर, नासिक, महाराष्ट्र

परिचय– कवि एवं गीतकार, कविता, ग़ज़ल, गाने लिखना, विभिन्न अखबारों में नियमित रचना का प्रकाशन.


 

सागर की लहरों में सतरंगी किरणों में

बारिश की बूंदों में मोहब्बत की राहों में

तुम हो बस तुम हो हां तुम हो बस तुम हो…

 

निभाऊं मैं रिश्तों को रस्मों को कसमों को

ना छोड़ूं साथ तेरा दिया वचन धड़कनों को

मेरी हर बातों में दिल के अहसासों में

बोलूं जब भी जो भी उन जज़्बातों में

तुम हो बस तुम हो हां तुम हो बस तुम हो…

 

तुमको माना हमसफ़र रहना संग उम्र भर

जीवन रेखा तुमसे है फेरना ना मुझसे नज़र

मेरी हर यादों में ख़्वाबों खयालों में

सोचूं जब भी जो भी उन इरादों में

तुम हो बस तुम हो हां तुम हो बस तुम हो…

 

सीपी में मोती हो जैसे मुझमें समाएं सनम

ना दुख दर्द है कोई चलना संग हम-कदम

तारों की बरातों में प्यार की रातों में

बर्फिली वादियों में हर मुलाकातों में

तुम हो बस तुम हो हां तुम हो बस तुम हो…

 

अनिकेत सागर

©Aniket Sagar, Nashik, Maharashtra

Introduction- Poet and lyricist, writing poetry, ghazals, songs, publication of regular compositions in various newspapers.


 

In the waves of the ocean, in the dazzling rays
In the path of love in the drops of rain
You are just you yes you are just you…

 

I will keep the relationships, the rituals, the vows
Don’t give up with your promise to the beats
In my heart’s feelings in everything
Whenever I say whatever in those feelings
You are just you yes you are just you…

 

You believed to be a companion for a lifetime
Life line is with you, don’t look at me
In my dreams in every memory
I think whenever whatever in those intentions
You are just you yes you are just you…

 

There are pearls in the shell like a sanam in me
There is no pain, no pain, no walking with us-steps
In the nights of love in the starry processions
In every meeting in the snowy plains
You are just you yes you are just you…

 

 

 

बागी मन baagee man

 


Back to top button