.

GOAL के स्थापना दिवस पर राही के ग़ज़ल-संग्रह तमाशाई ज़िन्दगी का किया गया विमोचन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

गोरखपुर | [राजेश कुमार बौद्ध] | आज GOAL का स्थापना दिवस है। इसी दिन 6 दिसंबर 2021 को GOAL (आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन) की स्थापना राजरानी होटल, महानगर टाउनशिप, बरेली में की गयी थी।

 

GOAL की वर्षगाँठ के अवसर पर राही के नवीनतम ग़ज़ल-संग्रह “तमाशाई ज़िन्दगी” का विमोचन डॉ. मनु प्रताप (एसोसिएट प्रोफेसर – हिंदी विभाग, बरेली कॉलेज बरेली) और डॉ. विनय ऋषिवाल (प्रोफेसर – कंप्यूटर साइंस बी.टेक., रुहेलखंड यूनिवर्सिटी कैंपस) के द्वारा किया गया। राही ने अपनी दो अन्य पुस्तकें भी (ग़ज़ल-संग्रह ‘बहार-ए-ग़ज़ल’ और उपन्यास ‘कागज की कश्ती’) उक्त प्राध्यापक-द्वय को भेंट की।

 

उक्त प्राध्यापक-द्वय को GOAL के अध्यक्ष डॉ. राम मनोहर राव ने अपनी पुस्तकें ‘आंबेडकरवादी चेतना की ग़ज़लें’, ‘तीसरी आज़ादी की जंग’ और ‘आखिर कब तक?’ उपहार स्वरूप भेंट की।

 

इस अवसर पर GOAL के महासचिव देवचंद्र भारती ‘प्रखर’ सहित रामभजन लाल, घमंडी सिंह, सुरेश आर्य, इतेश कुमार आदि बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:

LIC बुध्दिष्ट कर्मचारी- अधिकारी कल्याण संघ का संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button