बापू | Onlinebulletin
©लोकेश्वरी कश्यप, मुंगेली, छत्तीसगढ़
गांधी तेरी राजनीति बड़ी कमाल थी l
अंग्रेजों के खेमे में मचाई बड़ी बवाल थी l
हिन्दू मुस्लिम एकता का पाठ सबको पढ़ाया l
सिर्फ मुस्लिमों के हित में ही सदा ध्यान लगाया l
एक सवाल पूछती हूँ बापू मैं तुमसे l
हिन्दू मुस्लिम एक थे तो क्यू बाँट दिया देश तुमने l
आतंक से डरे,सहमे हिन्दुओं को थिठुरते और काँपते,
मस्जिदों से बाहर निकाल तूने कौन से अहिंसा का पालन किया बापू ?
तुम तो राष्ट्रपिता थे, थे तुम बड़े महात्मा l
फिर हिन्दू, मुस्लिम कि अलग क्यू समझी तुम्हे आत्मा l
जाने कौन सी राजनीति कि चाल तुम चलते रहें l
थे विदुर तुम, पर धीतराष्ट्र तुम बनते रहें l
अंग्रेजो को सबक तो खूब सिखाया तुमने l
साथ तुम्हारा भी खूब निभाया देश के लोगो नें l
स्वदेशी का मंत्र दिया यें बढ़िया किया तुमने l
भारत छोडो आंदोलन को सफल बनाया मिलकर सबने l
जाने कितने लोगो नें अपनी कुर्बानिया दे दी l
देश को स्वतंत्र कराने में अपनी आहुतियां गिरा दी l
नाम फिर क्यू बस तेरा रौशन हुआ बापू l
मेरे देश के महात्मा, प्यारे बापू जरा मुझे बता दो l
बाकियों की कुर्बानिया क्यू देश के लोगो नें भुला दी l