.

हिन्दी | newsforum

©ललित मेघवाल, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, राजस्थान

नवोदय विद्यालय में अध्ययन किया.


 

हिन्दी तुझे शब्दों में हम बांध नहीं सकते

 तुझे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है

 तुम भाषा है हमारी तेरे बिना ज़ुबां बंद है

 तुझसे हे हिंदुस्तान और हम सब हिन्दी है

 हिन्दी तेरी सुंदरता ही हिंदुस्तान की बिंदी है

 हिन्दी है सरल हिन्दी है चंचल

 हिन्दी ही है हिंदुस्तान का अंचल

 गीत गजलों में है हिंदी

 हमारे दिलों में है हिंदी

 हिन्दी है राजभाषा हिंदुस्तान की परिभाषा

 हिन्दी हमारा परिवेश हिन्दी बहुत विशेष

 हिन्दी कागज के टुकड़ों पर

 हिन्दी हर भोले मुखड़े पर

 हिन्दी चांद सी चमकती है

 हिन्दी फूलों सी महकती है

 हिन्दी ही ज्ञान का सागर

 हिन्दी ही सुरों की सरगम

 हिन्दी कोयल सी मधुर बोली

 हिन्दी जज्बातों की रंगोली

 हिन्दी भारत की है शान इससे है हिंदुस्तान

 हर जुबां पर हिन्दी हो हिन्दी है महान

 हिन्दी नदियों के धारों में

 हिन्दी हमारे विचारों में

 हिन्दी मुस्कुराते फूलों में

 हिन्दी गुलशन से दिलों में

 हिन्दी है प्रेम की भाषा

 हिन्दी मेरे मन की अभिलाषा

 हिन्दी पायल की छम छम

 हिन्दी सावन की रमझम

 हिन्दी माथे का कुमकुम

 हिन्दी हम हिन्दी तुम

 हिन्दी ही है अविरल हिन्दी है सरल

 हिन्दी को ग्रहण कर बने हैं चंचल …


Back to top button