‘Mother’s Day’ के लिए धन्यवाद…

©पूनम सुलाने-सिंगल
साल में एक दिन
बड़े शौक से मनाते हो
लगाकर स्टेटस माँ के
‘मदर डे’ मनाते हो
मनाया जिन्होंने मदर डे उन सबको
एक माँ धन्यवाद देना चाहती है
काश,, दे सको तुम उसे वो तोहफ़ा
जो तुमसे वो मांगना चाहती है
उम्र के शुरुआती दौर में
माँ बिन कोई दुनिया नहीं होती
इसीलिए माँ ही तुम्हारी
पूरी दुनिया है होती
जब निकलते हो घर से बाहर
तो हाथ माँ का नहीं छोड़ते हो
स्कूल के शुरुआती दिनों में
माँ के पास जाना है कहके रोते हो
बढ़ने लगती है थोड़ी सी उम्र
तो अकल भी कुछ बढ़ने लगती है
स्कूल के टिफिन से घर के खाने तक
चीजें तुम्हारे पसंद की बनने लगती है
घुल मिल जाते हो तुम दोस्तों में
तुम्हारी जिंदगी की नई शुरुआत होती है
हर बार क्यों करती हो रोक-टोक तुम
पूरे दिन में माँ से बस तुम्हारी यही बात होती है
अपने लिए भी निकालो समय
बातें माँ को तुम सुनाने लगते हो
थोड़ा देखो अपने आप को कहकर
न जाने कितनी कमियाँ उसमें ढूंढते हो
जब तुम 20-25 के हो रहे होते हो
तब वह 40-45 की हो रही होती है
तुम जवान हो रहे होते हो
और उसकी उम्र ढल रही होती है
पढ़ा लिखा कर बना काबिल तुम्हें
एक परिवार तुम्हारा भी बना देती है
खुल जाता है आसमान तुम्हारा
माँ मगर अभी भी घर में ही होती हैMother’s Day
नहीं करती वो रोक-टोक अब तुम्हें
न अब ज्यादा तुमसे बात करती है
बहु-बेटे में कुछ अनबन ना हो जाए
इस लिए खामोश रहने लगती है
वह तुम्हारे हित में कुछ बोले तब भी
न बोले तब भी तुम्हें परेशानी होने लगती है
उलझ जाते हो तुम अपनी दुनिया में
कर सको पलभर बात माँ से फुर्सत नहीं होती हैMother’s Day
35-40 की उम्र में जब पहुंचते हो तुम
तब वह 70, 75 की हो जाती है
कोई भी जिद नहीं करती है मगर
उसकी बीमारी तुम्हारी परेशानी बन जाती हैMother’s Day
उम्र के इस पड़ाव पर
जरूरत उसे तुम्हारी होती है
पूरे दिन में एक बार पूछ लो उसका हाल
बस इतनी सी तुमसे उम्मीद कर रही होती हैMother’s Day
गवा देती है पूरी उम्र वो
तुम्हें बड़ा करने में
और भुला देते हो तुम उसे
बैंक बैलेंस बड़ा करने में Mother’s Day
उम्र के एक पड़ाव पर जब तुम अकेले हो जाते हो
रह जाती है उसकी यादें,,नहीं रहती है वो
खाकर दुनिया की ठोकरे,,माँ माँ कह पुकारते हो तूम
मगर,,तुम्हारी दुनिया से चुपचाप चली गई होती है वो Mother’s Day
मनाते हैं जो शौक से ‘मदर डे’ और ‘फादर डे’
उनको बस इतना ही कहना चाहती हूँ
समय रहते देना वक्त अपने माँ-बाप को
बस इतना सा तोहफ़ा मांगना चाहती हूँ Mother’s Day
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
Tathagat Buddha says- धन मिलना आसान है लेकिन मन की शांति मिलना बहुत मुश्किल…