.

ये लोग अच्छे नहीं हैं…

©योगेश किराड़ू

परिचय- बीकानेर, राजस्थान.


 

उसने कहा था,मुझे मत भेजो बाबा,

उसने कहा था,मुझे मत भेजो बाबा,

ये लोग अच्छे नहीं है,

मर जायेगी बिटिया तुम्हारी,

इनकी सोच अच्छी नहीं हैं।

 

उसने कहा था मुझे,मत भेजो बाबा,

ये लोग अच्छे नहीं हैं,

तेरी लाडली की मुस्कान खो जाएगी,

उसके आंखें बस आंसुओं से भर जाएगी।

 

उसने कहा था,मुझे मत भेजो बाबा,

ये लोग अच्छे नहीं हैं,

उसने कहा था वो वहां खुश नहीं है,

ये लड़का,ये परिवार उसके लायक नहीं है।

 

उसने कहा था,मुझे मत भेजो बाबा,

ये लोग अच्छे नहीं हैं,

उसने रोते हुए कहा बाबा समाज का मत सोचो,

समाज हमारा नहीं है,

मुझे जीने दो अपने तरीके से ,

ये तरीका मेरा नहीं है।

 

उसने कहा था मुझे,मत भेजो बाबा,

ये लोग अच्छे नहीं हैं,

मैंने भेज दिया उसे अपनी इज्जत का वास्ता देकर।

 

मैंने भेज दिया उसे ससुराल,

ये घर तेरा पराया है कहकर,

मेरी अहम और समाज की कुरूतियो के चलते

आज सोई है वो मृत्यु शैय्या पर ।

 

लाचार हूं मैं, बेबस हूं मैं

खुद ही जिम्मेदार हूं,मेरी बेटी की इस हालत पर

उसने कहा था,मुझे मत भेजो बाबा

ये लोग अच्छे नहीं हैं।।

 

These people are not good...

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहायक अभियंता पदों पर निकली सीधी भर्ती, Apply Now | Assistant Engineer New Bharti 2023

 


Back to top button