.

डीईओ सतीश पांडेय, शिक्षक फरहाना अली, राकेश टण्डन के निर्देशन व मुकुन्द उपाध्याय के नेतृत्व में कोविड जागरूकता अभियान का हो रहा संचालन | Newsforum

कोरबा | कोरोना नियंत्रण जागरुकता कार्यक्रम जिला शिक्षाधिकारी सतीश पांडेय के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में 16 अप्रैल 2021 को कुछ शिक्षकों ने शुरू किया था। कोरोना जागरूकता अभियान को लोगों ने खूब पसंद किया और यह अभियान विभिन्न स्वरूपों में प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा चलया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता दिनों-दिन जिलाशिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ती रहीं जो आज पर्यंत तक जारी है।

 

उक्त जागरूकता अभियान के लिये शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय ने भी अपनी भूमिका निभाई है, जिसमें 17 मई को कोविड नियंत्रण जनजागरूकता अभियान का एक सोशल मीडिया ग्रुप निर्मित किया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय, श्रीमती फरहाना अली, राकेश टण्डन के अलावा जिले के सैकड़ों सक्रिय व सकारात्मक ऊर्जा वाले शिक्षक साथी इसमें जुड़े। सोशल मीडिया के इस ग्रुप में सिर्फ कोविड नियंत्रण जनजागरूकता विषय पर ही चर्चा, परिचर्चा व नीति बनाए जाने लगे।

 

दूसरे कार्य भी शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय द्वारा जारी रखे गए, उनमें जागरूकता के लिए अपील लिखे, आकर्षक PDF बनाकर सोशल मीडिया आदि में शेयर किया गया। लगभग 15 नारे तैयार किए गए। 5 कार्यशाला का आयोजन कर अबतक लगभग 40 से 50 कार्यशाला में भाग लिया। 3 कार्यक्रम का विशेष आमंत्रित सदस्य रहा, कोविड नियंत्रण संबंधी अनेकों आकर्षक फोटो, पोस्टर, बनाकर शेयर किए।

 

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, डीपीआई से जितेंद्र शुक्ला रायपुर व कोरबा नगर निगम के जिला पंचायत के जनपदों के समस्त जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों, बच्चों, समस्त सक्रिय शिक्षगण उपस्थित रहे और हमारे अभियान को सफल बनाया।


Back to top button