एकता | ऑनलाइन बुलेटिन
©नीलोफ़र फ़ारूक़ी तौसीफ़
परिचय– मुंबई, आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर.
अखण्ड भारत हमारी एकता की पहचान है।
इसके हर जज़्बे को इंसानियत का सलाम है।
न जाति न मज़हब की डोर बंधी है यहाँ,
मुश्किल आन पड़े तो सब दौड़ जाते हैं वहाँ।
सरहद पे देखो ज़रा, हर मज़हब एक रंग में रंग गया,
न हरा न गेरुआ न सफ़ेद, सब संग तिरंगा बन गया।
टुकड़े में जो बंट गए तो कोई भी नोच खायेगा,
कुत्ता भी मिलकर शेर को मार भगाएगा।
बचपन में जो सुनी थी वो कहानी याद आ गयी,
एक लकड़ी टूट गयी पर गठजोड़ को न हिला सकी।
एकता की मिसाल की रोशनी अक्सर फैल जाती है,
ये सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता है, जो दिल में उतर जाती है।