मना रहे त्योहार | Newsforum

©सरस्वती राजेश साहू, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
श्रीगणेश का ध्यान लगाकर
शिव, शक्ति को नित पूज रहे
सिद्धि विनायक के चरणों में
आओ मिलकर तीज रहें
थाल सजाकर पुष्प, दीप से
गौरी नंदन का ध्यान करें
बेलपत्र अरु रोली चंदन
शिव, शक्ति को दान करें
शीश कलश ले मात चले
शुभ -शुभ श्रृंगार सजाये
अनुपम दिव्य छवि निराली
कंगन कर हीना रचाये
मातृ रूप अति भावनी
गल पुष्पों की हार
हर्षित है आराध्य पर
मना रहे त्योहार
शिव परिवार की कृपा रहे
और गणों का साथ
विघ्न हरे जीवन की सारी
नित राह दिखाओ नाथ …