शिक्षा ऐसी चाहिए | Newsforum
©सरस्वती राजेश साहू, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
शिक्षा ऐसी चाहिए, जिससे हो कल्याण
हिय में मानवता रहे, सफल बने इंसान
विद्यमान हो गुण सदा, अंतर्मन में भाव
शिक्षा ऐसी चाहिए, कोमल बने स्वभाव
दुर्बुद्धि का नाश करे, समता मन में आए
नयन लक्ष्य को साध ले, ऐसा बिम्ब दिखाए
दूर करे अज्ञानता, ज्ञान दीप जल जाए
शिक्षा ऐसी चाहिए, दुर्बलता हट जाए
कर्म धर्म के पथ चले, दे शिक्षा संदेश
मानव जीवन सुखद हो, उन्नति करे प्रदेश
सत्य सदा विजयी रहे, बहे प्रेम की धार
शिक्षा ऐसी चाहिए, जीवन हो उजियार …