.

लाडली laadalee

©पुष्पराज देवहरे भारतवासी

परिचय– रायपुर, छत्तीसगढ़.


 

कहानी

 

सूरज की सुनहरी किरण के साथ, एक नई उम्मीद बनकर बेटी का जन्म हुआ, गुलाब की पंखुड़ीयों की तरह मासूम नन्ही उंगलियां, छोटी – छोटी आँखे माँ को निहारती हुई। हृदय ममता से प्रफुल्लित, ऐसा लग रहा था मानो उसे सब कुछ मिल गया हो, परन्तु पांच बेटियों के आने से निर्मल बहुत उदास था, बेटा वंश को आगे बढ़ाने तथा बुढ़ापे का सहारा होता है यह उसके मन मस्तिष्क में बसा हुआ था।

 

जैसे ही माँ नें उसे गोद में देती है, निर्मल गुस्से से ” नहीं चाहिए “मैं इस मनहूस का चेहरा देखना नहीं चाहता ” कहते हुये मीरा को दे देता है। मीरा अपने पति के इस बर्ताव से बहुत दुःखी होती है। समय बीतता जाता है लाडली 7 वर्ष की हो चुकी थी, अंगने में बैठी गांव के सभी बच्चों को विद्यालय जाता देख उसका भी मन पढ़ने को करता, परन्तु पिता कभी उसे बिटिया कहकर बुलाया ही नहीं, नित – दिन उसे डांटते, उसका चेहरा देखना भी उसे पसंद नहीं, बड़े दिनों बाद मामा – मामी का घर आना हुआ।

 

लाडली की मासूम सा स्वर घर में गूँजता, एक अलग ही रौनक बढ़ जाती, उसका खिलखिलाना मन को भावविभोर कर देता, अब तो मामी भी उसकी सखा बन चुकी थी, उसके गोद से उतरने का नाम ही नहीं लेती, भांजी और मामी का यह मधुर स्नेह देख निर्मन और भी गुस्से से आग बबूला हो जाता और अपने कमरे में चला जाता, मामा को भी खुद पसंद थी, दूसरे दिन सुबह मामी जी के गोद में बैठी बच्चों को विद्यालय जाता देख मामी से कहती है ” मैं भी स्कुल जाना चाहती हूँ ” मामी मुस्कुराती हुई ” क्यों नहीं मेरी लाडली ज़रूर जाओगी ” यह कहकर उसे घर के अंदर ले जाती है।

 

सभी बच्चे विद्यालय जा रहे है आप भी इसे पढ़ाओ।

 

चार बेटियों को नहीं पढ़ाये परन्तु इसके भविष्य के साथ क्यों खेल रहें है भैया, मामी निर्मल से कहती है, निर्मल गुस्से में आंखे लाल कर कहते है ” आपको इसकी भविष्य की इतनी ही चिंता है तो आप ही इसी ले जाइये और पढ़ाइये ” इतना सुन मामाजी कहते है जरुर पढ़ाएंगे, और एक दिन तुम्हारा घमंड भी तोड़ देंगे ” कहकर वहाँ से तीनो शहर जाने के लिए तैयार हो जाते है, माँ भी तैयार हो जाती है उसकी बेटी वहाँ बहुत खुश रहेगी।

 

घर से विदा होते हुये लाडली की आँखे आखरी पल तक, माँ को निहारती माँ के आँखों से आँशुओ का समंदर बहता, एक ओर उसकी बेटी का भविष्य था तो दूसरी ओर माँ की ममता। कुछ दिन बाद मामा नें उसे विद्यालय में दाखिला कराया, वह बहुत अच्छा पढ़ाई करती पूरे विद्यालय में वह अधिक अंको से उत्तीर्ण होती, गुरुजन उन्हें प्यार से ” लाडो ” कहकर पुकारते मानो वह पूरे विद्यालय की गरिमा बन चुकी थी। अब वह 26 वर्ष की हो चुकी थी, डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, वह सारा दिन पढ़ाई में व्यस्त रहती “मेहनत का फल मीठा होता है ” डेढ़ महीने बाद रिसल्ट आया लाडली ख़ुशी से फूली नहीं समा रही थी मामा और मामी भी बहुत खुश थे उसे 100में से 97 प्रतिशत अंक मिला था।

 

अब वह एक सरकारी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने लगीं कुछ महीनों बाद उसका स्थानांतरण एक गांव में हुआ जहां डेंगू, मलेरिया जैसे घातक रोगो नें कोहराम मचा रखा था वह अपनी पूरी डॉक्टर्स की टीम के साथ जाने लगी यह उसका ही गांव था, जहां उसका जन्म हुआ था, गांव की हालात देख वह बहुत दुःखी होती है,

 

गांव के आस पास एक भी हॉस्पिटल नहीं था, बस एक छोटा सा सरकारी चिकित्सा केंद्र था, मरीजों की लाइन बहुत लम्बी थी, अलग अलग लाइन में अलग अलग चिकित्स्कों का कार्य चल रहा था, पिताजी तथा माताजी को एक कोने में देख उसकी आँखे आंशुओ से भर जाती है, वह ज्वर से कांप रहा था तथा उसकी पत्नी उसे कम्बल से उसके दोनों भुजाओं को कस के पकड़ी हुई होती है, ज्वर इतना तेज रहता है की, चार कम्बल भी कम पड़ रहे थे

 

मन तो करता जाने को परन्तु वह किस मुंह से जाती

 

बाल्यकाल से ही पिताजी से मनहूस कहते उसका चेहरा भी देखना भी पसंद नहीं था, शरीर पसीने से भीग चूका था, माँ के आंसू रुकने का नाम ही ले रहे थे, अब तो लग रहा था।

 

मानो आँखों के आगे अंधेरा छा जाएगा, उम्मीद की कोई किरण नज़र नहीं आ रही थी, लाडली नें ऊँचे स्वर में कहा माताजी आप यहां बैठ जाइये, और मरीज को इस बिस्तर पर सुला दीजिये, लाडली नें मास्क पहना था तथा मुंह को पूरी तरह से ढँका था इसलिए उसकी माँ उसे नहीं पहचान पाई, इंजेक्शन लगाने के कुछ ही समय बाद उसे जाने को कहती है, लाडली अपने माता पिताजी की स्थिति कैसी यह देखने छूप छुप के घर जाकर देखती, दो दिन बाद मामा, मामी का भी गांव आगमन हुआ,

 

वह लाडली के पास ही ठहरे थे सुबह होते ही निर्मल के घर जाना होता है, दरवाजे पर जैसे ही आवाज आती है, मामी जी का मीरा एक हाथ में पानी का गिलास लिये हुये, सुन्दर सा मुखड़ा, चेहरे की चमक वह पहचान लेती है वह उसकी बेटी लाडली है, बहुत बड़ी हो चुकी है अब तो वह उसके आगे भी छोटी लगती है, जैसे ही मामी जी कुछ बताती मीरा नें पहले ही ख़ुशी से आवाज़ लगाती है “कैसी हो मेरी लाडली बहुत बड़ी हो चुकी है मेरी बिटिया रानी ” आँखों में आंसू के साथ चेहरे में खुशी थी।

 

” मैं जानती थी आप मुझे पहचान लोगी माँ की ममता ही ऐसी होती है, आँखे कभी धोखा नहीं खाती,, सभी घर के अंदर आते है पिताजी खाट पर लेटे हुए लाडली नम आँखों से पैर छुती है, वह बहुत दिनों के बाद आई होती है और बड़ी हो गई है पिताजी उसे पहचान नहीं पाते परन्तु चेहरे से यह प्रतीत होता है की यह उसका अपना ही कोई है,

 

मामाजी कहते है ” पहचान रहे हो इसे यह आपकी लाडली ही है जो अब डॉक्टर बन चुकी है, इस गांव में मरीजों का इलाज यह स्वयं कर रही है पूरी टीम के साथ इतना ही नहीं आपका इलाज भी इसने ही किया है ” आपने इसे बचपन से नकारा और आज यह पूरे गांव के लिए आस बनकर आई है, बेटे और बेटियों की तुलना करना मत करो, बेटियां भी बहुत कुछ कर सकती है, एक बार हाथ थामकर तो देखो, निर्मन निशब्द हो चूका था वह क्या कहे वह लाडली के पीठ पर हाथ फेरते हुये कहते है ”

 

बेटा वंश को आगे बढ़ाता है बुढ़ापे का सहारा होता, मैं बिलकुल अंधा हो चूका था आज समझ आया आखिर बेटियां भी औलाद ही होती है, इतने दिनों तक तुम्हे तुम्हारी माँ से दूर रखा, उसकी ममता से दूर रखा, तुम्हे जीवनभर मनहूस समझा आज तुमने वो कर दिखाया जिसे देख हर पिता का सीना गर्व से ऊँचा हो जाएगा हो सके तो मुझे माफ़ कर देना बेटी ” पिता और बेटी दोनों की आँखों में खुशी के आँशु थे, दोनों गले से लिपट जाते है और यहीं से इस कहानी का अंत होता है।।

 

पुष्पराज देवहरे भारतवासी

Pushpraj Deohare Bharatwasi

 

 

Story

 

With the golden ray of sun, a new hope was born as a daughter, innocent little fingers like rose petals, small eyes staring at the mother. Heart swelled with affection, it seemed as if he had got everything, but Nirmal was very sad with the arrival of five daughters, the son is the support of the lineage and old age, it was settled in his mind.

 

 

As soon as the mother holds her in her lap, Nirmal angrily gives it to Meera saying “I don’t want to see this wretched face”. Ladli was 7 years old, seeing all the children of the village sitting in the room going to school, she used to study her mind too, but the father never called her as a daughter, scolded her every day, she did not like even to see her face, After a long time, maternal uncle came to the house.

 

Ladli’s innocent voice reverberated in the house, a different radiance would have increased, her laughter would have filled the mind, now even her maternal aunt had become her friend, she does not even take the name of getting off her lap, this sweet niece and maternal aunt Seeing the affection, Nirman gets angry with even more anger and goes to his room, Mama himself also liked it, the next morning, seeing the children sitting in Mami ji’s lap going to school, she tells Mami “I also want to go to school.” “Mami takes her inside the house saying “why not my ladli sure will go”, smiling.

 

All the children are going to school, you should also teach it.

 

Do not teach four daughters, but why are you playing with its future, aunt tells Nirmal, Nirmal says with red eyes in anger, “If you are so worried about its future, then take it and teach it” Listen so much Mamaji says that you will definitely teach, and one day you will also break your pride, saying that from there all three get ready to go to the city, mother also gets ready, her daughter will be very happy there.

 

While leaving the house, the eyes of the lady till the last moment, the ocean of tears flowed from the eyes of the mother looking at the mother, on the one hand was the future of her daughter and on the other hand the mother’s love. A few days later, Mama got her admitted in the school, she studied very well, she would pass the whole school with high marks, the teachers affectionately called her “Lado” as if she had become the dignity of the whole school. Now she was 26 years old, it takes a lot of hard work to study a doctor, she was busy in studies all day. “The fruit of hard work is sweet.” After a month and a half, the result came, Ladli was not feeling happy, Mama And maternal uncle was also very happy, he got 97 percent marks out of 100.

 

Now she started giving her services in a government hospital, after a few months she was transferred to a village where deadly diseases like dengue, malaria had created a ruckus, she started going with her entire team of doctors, it was her own village, where she was born. It happened, she is very sad to see the condition of the village.

 

There was no hospital near the village, there was only a small government medical center, the line of patients was very long, the work of different doctors was going on in different lines, seeing father and mother in one corner, his eyes shed tears. He was trembling with fever and his wife is holding him tightly to both his arms with a blanket, the fever is so strong that even four blankets were falling short.

 

Wants to go on, but from which mouth does she go?

 

Since childhood, he did not even like to see his face saying wretched to father, body was drenched with sweat, mother’s tears were taking the name of stopping, now it seems.

 

It was as if darkness would fall before the eyes, no ray of hope was visible, the lady said in a loud voice, Mother, you sit here, and make the patient sleep on this bed, the lady was wearing a mask and covered her mouth completely. It was covered so her mother could not recognize her, shortly after the injection she asked her to leave, the lady would secretly go home to see the condition of her parents, two days later, maternal uncle, aunt also arrived in the village. ,

 

He used to stay near Ladli, he has to go to Nirmal’s house in the morning, as soon as the sound comes at the door, Mami ji’s Meera with a glass of water in one hand, beautiful face, she recognizes the glow of the face. Her daughter is darling, she has grown very much, now she seems small even before her, as soon as Mami ji tells something, Meera already happily shouts “How are you, my darling has become very big, my daughter queen” eyes I was happy with tears in my face.

 

“I used to know that you will recognize me, mother’s love is like this, eyes never cheat, everyone comes inside the house, daddy lying on the cot touches his feet with moist eyes, she has come after a long time. And has grown up, father does not recognize her, but it appears from the face that it is someone of her own,

 

Mamaji says “You are recognizing it, it is your lady who has now become a doctor, in this village she is treating the patients herself, not only this with the whole team, she has also treated you.” You have done this since childhood. rejected and today it has come as a hope for the whole village, don’t compare sons and daughters, daughters can also do a lot, once you hold your hand, look, Nirman was speechless, what did he say on the back of the beloved Shaking hands he says ”

 

The son takes the lineage forward, would have been the support of old age, I had become completely blind, today I understood that after all daughters are also children, kept you away from your mother for so many days, kept you away from her love, thought you wretched all your life today He did that, seeing that every father’s chest will become high with pride, if possible, forgive me, daughter “There were tears of happiness in the eyes of both father and daughter, both of them cling to the neck and this is where the story ends. ..

 

 

जहां महकाया जाए ! jahaan mahakaaya jae !

 

 

 

 

 


Back to top button