.

मुकद्दर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©भरत मल्होत्रा

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र


 

रोटियां कोई मुफ्त की खाकर बिगड़ गया

कोई हाकिमों की बातों में आकर बिगड़ गया

==========================

 

मेहनत में यहां जिसने भी लगाया नहीं दिल

उस आलसी इंसां का मुकद्दर बिगड़ गया

==========================

 

अच्छा-खासा आदमी था काम का मैं भी

इश्क के चक्कर में उलझकर बिगड़ गया

==========================

 

बंदिशों से मर गईं बेटी की हसरतें

बेटा ज्यादा लाड से अक्सर बिगड़ गया

==========================

 

आने लगा मज़ा जो वाहवाही में मुझे

कहने लगे आलिम कि ये शायर बिगड़ गया

==========================

 

ये भी पढ़ें:

टेलीफोन पे बात हो तुमसे उसका मैं इंतज़ार करता था | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन, सिविल जज के 48 पदों के लिए होगी परीक्षा, पुराने नोटिफिकेशन में शामिल होगी DSP की पोस्ट | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button