.

मैं बच्चा बन जाऊं | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©अमिता मिश्रा

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

माँ मुझकों तू बच्चा बना दे फिर मैं पढ़ने जाऊं,

आकर खेलू आंगन में तेरे आँचल में छिप जाऊं,

भाई बहन संग करू शरारत पिटाई भी खाऊ,

तेरे आंसू पोछकर फिर मैं चुप हो जाऊं,

 

अटकन बटकन, पोशम्पा का खेल खेलकर आऊं,

घोड़ा बादाम छाही और रेलगाड़ी का मैं इंजन बन जाऊं

अब तो मुझको कोई भी खेल नहीं भाता है

माँ मुझकों फिर वही पुराने खेल सिखलादे

मैं बच्चा बन जाऊं……

 

कितने शौक निराले थे तब बेमतलब की बातों का,

हकीकत में सपने लगते थे बेबुनियादी बातों का,

माँ तू फिर सपनों की दुनियां दिला दे,

मैं बच्चा बन जाऊं ……

 

घर आते ही मम्मी-मम्मी करके मैं चिलाऊ,

भागकर रसोई में एक साथ सब चट कर जाऊं,

चाय, नाश्ता, सब कुछ तेरे हाथों का ही भाता है,

माँ मुझको फिर वही स्वाद चटा दे भागे-भागे आऊं,

मैं बच्चा बन जाऊं…..

 

जब बच्चे थे देखा करते थे बड़े होने के सपने,

सब कुछ अपना था, लगते थे सब अपने,

हर रात दीवाली हर दिन बाल दिवस सा लगता था,

माँ मुझकों मेरी वही पुरानी ड्रेस दिला दे,

मैं बच्चा बन जाऊं…..

 

चंदा मामा की कहानी, लोरी सुना दे वही पुरानी,

गर्मी की छुट्टी में मैं फिर दादी-नानी के घर जाऊं,

आंगन में सो कर देखू मैं तारे, ठंडी में रजाई ओढ़ा दे,

माँ मुझकों फिर से बचपन वाले दिन लौटा दे,

मैं बच्चा बन जाऊं…….

 

ये भी पढ़ें :

वे क्या दिन थे बचपन के | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button