.

कर्म का गुरुत्वाकर्षण नियम karm ka gurutvaakarshan niyam

©संतोष यादव

परिचय- मुंगेली, छत्तीसगढ़. 


 

 

कर्म का गुरूत्वाकर्षण नियम संपूर्ण ब्रह्मांड कर्म के सिद्धांत पर आधारित है ऐसा कोई व्यक्ति या जीव जड़, चेतन , भौतिक , अभौतिक पदार्थ या तत्व नहीं है जो कर्म नहीं करते हो , चाहे देव हो या दानव, मानव , पशु – पक्षी, सजीव हो या निर्जीव सभी अपना – अपना कर्म करते हैं। पृथ्वी, सूर्य ,चंद्रमा, ग्रह, तारे, नक्षत्र, सौरमंडल, आकाशगंगा, स्वयं ईश्वर निरंतर अपना कर्म कर रहे हैं। यह ब्रम्हांड कर्म के सिद्धांत पर कार्य करता है।

 

सृष्टि का आधार ही कर्म है। कर्म के गुरूत्वाकर्षण नियम यह है कि जैसा कर्म हम करते हैं वैसा ही हमें फल प्राप्त होता है यदि किसी को सुख देते हैं तो हमें भी सुख मिलता है और यदि किसी को दुःख देते हैं तो हमें भी दुःख ही मिलता है। यह कहावत प्रसिद्ध है – जैसी करनी वैसी भरनी। जिस प्रकार पृथ्वी के गुत्वाकर्षण शक्ति के कारण कोई भी वस्तु यदि ऊपर उछाली जाय तो नीचे पृथ्वी पर ही आता है। ठीक उसी प्रकार हमारे किए गए कर्म या व्यवहार हमारे पास वापस आता है।

 

दीवार पर यदि गेंद को फेंका जाय तो गेंद फिर वापस हमारे पास ही आता है। यह प्रकृति या ईश्वर के द्वारा बनाए हुए नियम है। किसी को प्रेम देते है, तो हमें भी प्रेम मिलता है। किसी को सम्मान देते है, तो हमें भी सम्मान मिलता है। सम्मान पाने के लिए सम्मान देना पड़ता है। अर्थात जो कुछ भी हम पाना चाहते हैं, वह पहले अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार, समाज , प्रकृति और ब्रम्हांड को देना पड़ेगा।

 

आप स्वयं विचार करें कि आपने जिस किसी को जो भी दिया हो वह प्राप्त हुआ है कि नही? प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में कुछ अच्छे और कुछ बुरे कर्म अवश्य करता है। हम सभी ने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे उसका परिणाम अच्छा मिला होगा और कुछ बुरे कर्म किए होंगे जिसका परिणाम बुरा ही मिला होगा । हमारे किए हुए कार्य , व्यवहार वापस हमारे पास ही आता है।

 

यदि हम दूसरों के प्रति ईर्ष्या, द्वेष, करते हैं, तो हम स्वयं उस भावना के कारण दुःखी रहते हैं। जबकि यदि हम दूसरों के लिए सहयोग , परोपकार , सेवा का कार्य करते हैं तो हमें कितना सुख ,आनंद और शांति की प्राप्ति होती है। प्रकृति को मनुष्य कितना क्षति पहुंचा चुका है, जिसका परिणाम आज सबके सामने है बाढ़, सूखा , भूकंप, सुनामी, भूस्खलन, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबलवार्मिंग ,ओजोन परत का छिद्र होना आदि।

 

कर्म के परिणाम का अनेक उदाहरण हमें इतिहास के पन्नों में मिलेगा जैसे – त्रेतायुग में भगवान श्रीराम ने बाली को मारा था तो अगले जन्म द्वापरयुग में बाली ने शिकारी रूप धारण करके श्रीकृष्ण को मारा था। न्यायधीश , दंडाधिकारी , कर्म फल दाता शनिदेव ने अपने माता संज्ञा को लात मारा था तो उसके पैर ही टूट गया था । महर्षि नारद के श्राप के कारण श्रीहरि विष्णु को वानर रूप (हनुमान रूप) में जन्म लेना पड़ा था।

 

जब देवताओं को अपने किए हुए कर्म का फल मिलता है तो हम तो साधारण मानव है , हमें अपने कर्मों का फल कैसे नहीं मिलेगा? गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में लिखा है-” कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा।” इसलिए जीवन में हम सभी लोग सद्कर्म को अपनाए और दुष्कर्म का त्याग करें। जब हमको पता है कि, अच्छे कर्म का परिणाम अच्छा मिलता है और बुरे कर्म का परिणाम बुरा मिलता है, तो हम बुरे कर्म क्यों करते हैं?

 

हर एक मनुष्य या जीव को तो अच्छा फल या परिणाम चाहिए बुरे फल या परिणाम कौन लेना चाहेगा ?कोई नहीं ! इस विषय पर गंभीरता से चिंतन करें। हम अपना कर्म निरंतर प्रकृति के नियमों के अनुसार करते रहें, हमेशा सद्कर्म करें। यही कर्म के गुरूत्वाकर्षण नियम है।

 

 

संतोष यादव

©Santosh Yadav


 

 

The Law of Gravitation of Karma The whole universe is based on the principle of karma. There is no person or living entity inert, animate, material, non-material or substance which does not act, whether god or demon, human, animal, bird, living or All the non-living ones do their own work. Earth, Sun, Moon, planets, stars, constellations, solar system, galaxies, God Himself is constantly doing His work. This universe works on the principle of karma.

 

Karma is the basis of creation. The law of gravity of karma is that the kind of action we do, we get the same result, if we give happiness to someone, then we also get happiness and if we give sorrow to someone, we also get sorrow. This proverb is famous – What you do, you should fill it. Just as if any object is thrown up due to the gravitational force of the earth, it comes down to the earth itself. In the same way, our actions or behavior comes back to us.

 

If the ball is thrown at the wall, then the ball comes back to us. It is the law made by nature or God. If you give love to someone, we also get love. If we give respect to someone, we also get respect. To get respect, you have to give respect. That is, whatever we want to get, we have to first give it to our family, friends, relatives, society, nature and the universe.

 

Think for yourself whether you have received whatever you have given or not? Every human being does some good and some bad deeds in his life. All of us must have done some good deeds that would have got good results and some bad deeds which would have got bad results. Our actions, behavior comes back to us only.

 

If we have envy, malice, towards others, we ourselves remain unhappy because of that feeling. Whereas if we do the work of cooperation, charity, service for others, then we get so much happiness, joy and peace. How much damage has been caused to nature by man, the result of which is flood, drought, earthquake, tsunami, landslide, climate change, global warming, hole of ozone layer etc.

 

We will find many examples of the result of karma in the pages of history, such as Lord Shri Ram killed Bali in Tretayuga, and in the next birth, in Dwaparayuga, Bali killed Shri Krishna by taking the form of a hunter. When Shanidev, the judge, magistrate, the giver of karma, had kicked his mother noun, his leg was broken. Due to the curse of Maharishi Narada, Shri Hari Vishnu had to take birth in the form of Vanara (Hanuman form).

 

When the deities get the fruits of their actions, then we are ordinary human beings, how can we not get the fruits of our actions? Goswami Tulsidas has written in the Ramcharitmanas- “Rakha, the world created by Karma, who tasted the fruit as soon as it was done.” Therefore, in life, all of us should adopt good deeds and renounce misdeeds. When we know that good karma results in good and bad karma results in bad, why do we do bad karma?

 

Every human being or creature wants good fruit or result, who wants to take bad fruit or result? No one! Think seriously about this matter. Let us continue to do our work according to the laws of nature, always do good deeds. This is the gravitational law of karma.

 

 

प्रयागराज के भारती भवन का क्रंदन सुनो ! prayaagaraaj ke bhaaratee bhavan ka krandan suno !

 

 

 


Back to top button