.

सबका जीवन तू मधुबन बना…

©रामकेश एम यादव

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र.


 

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

क्यों उड़ा आदमी का वो रंग,

निशदिन लडता है जैसे वो जंग।

रोजी -रोटी नहीं, वो लँगोटी नहीं,

बस आबादी ही कर दे तू कम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

अब वो हँसी -ठिठोली नहीं,

अब वो होली- दिवाली नहीं।

दब चुका है गला, कर दे सबका भला,

पाई -पाई तरसते हैं हम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

देख, जनता के दिल का छाला,

नित्य रहता है प्यासा -प्याला।

कौन कुर्सी तोड़े,कौन कुर्सी जोड़े,

उनके कानों को कर तू गरम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

क्या खाऊँ, क्या ओढूँ बता?

इसमें जनता की क्या है खता?

नींद आती नहीं, भूख जाती नहीं,

ख़त्म कर दे तू जुल्मों -सितम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

सबका जीवन तू मधुबन बना,

अति सुख-दुःख से सबको बचा।

कोई ओझल न हो, कोई बोझिल न हो,

कर उज्ज्वल करम औ धरम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम,

महंगाई को कर दे तू कम,

भूखा न सोए, आँसू न पिए,

न तड़पते हुए निकले दम।

ऐ! मालिक तेरे बन्दे हम।

 

Ramkesh
रामकेश एम यादव

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

लोक सेवा आयोग त्रिपुरा में निकली चुनाव निरीक्षक की भर्ती | Tripura PSC Jobs Bharti 2023

 


Back to top button