राजनीति | newsforum
©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
परिचय : शिक्षा – 12th, रुचि – कविता लिखना, अवार्ड- डॉ भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2019, डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित.
नेताजी का गांव में दौरा है
चुनाव जो आ गये हैं
नेताजी के चापलूस लग हुऐ हैं तैयारियों में
मेन रोड से गांव तक कली बिखेर दी गई है
गांव में ढोल पीटकर सबको सूचित किया जा रहा है
आदमियों को शराब का लालच दिया जा रहा है
औरतों को साड़ी और कुछ रुपये का लालच
देकर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जमा की जा रही है
पूरे गांव को बैनर व पोस्टरों से सजा दिया गया है
पण्डाल में कालीन बिछा दी गई है
मंच को फूलों से सजाया गया है
नेताजी जिन्दाबाद के नारे लग रहे हैं
नेताजी आये भाषण दिये
अपनी बात सुनाई पर किसी की बात ना सुनी
बस नेताजी जो कहते रहे लोग ताली बजाते रहे
नेताजी जो कह रहे वो होगा, जो कहा वो अबतक हुआ क्या
क्योंकि लोगों को इस बात से कोई मतलब नहीं था
लोगों को तो बस मतलब था, शराब, साड़ी और रुपयों से
फिर नेताजी से सवाल कैसा, 5 साल का हिसाब कैसा
नेताजी चले गए, अब लोग इंतजार कर रहे हैं
अपनी शराब, साड़ी और रुपयों का …