.

पढ़े- लिखे होने का अर्थ padhe- likhe hone ka arth

कलम हथियार है करेंगे

अन्याय से जंग।

आओ अनितिकारों ,

देखते हैं कितने

बदलते हो रंग ।

तेरे प्रत्येक मौका परस्त रंग को

ज्ञान और तथ्य के सर्फ से ,

मानवता के घाट पर

पटक – पटक कर

तेरी जलालत के रंग को छुड़ाऊंगी ।

थोड़ा दर्द होगा तुम्हें बेशक

पर यकीन रखना

हो जाओगे बेदाग , स्वच्छ ,

निखर जाएगा जीवन तुम्हारा

पर तुम क्या कभी याद

कर पाओगे

तुम्हें मनुष्य बनाने में

मेरे किए गए अथक श्रम का

मानवता स्थापित करने हेतु संघर्ष का

हमारी पढ़ाई और ज्ञान का अर्थ ,

पैसे कमाना नहीं

दुनिया से अनीति को मिटाना है,

दंगा, झगड़ा – फसाद के

जड़ को मिटाना है ।

हमारे पढ़ाई का अर्थ

शोषकों को

कुविचार के पोषकों को

दबाना है ।

सत्य-पथिकों, सुविचारियों

को आगे लाना है

तुम भी तो स्वयं को

शांति और सुव्यवस्था का पोषक कहते हो

तो फिर देर किस बात की

आओ न, एक होकर

कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाएं

जो मानव–मानव में भेद करता है

दूध गरीब बच्चों को नहीं ,

पथरों पे उड़ेलता है ।

पैसे गरीबों की शिक्षा पर नहीं ,

पथरों पर फेंकता है ।

फल गरीब बीमार को नहीं ,

पथरों को अर्पित किया जाता है

जहां मानव होने से अधिक

जाति होने पर गर्व है

जिसके लिए चिल्लाना ,

हिंसा और उत्पात करना मानो पर्व है

जिसे देश और समाज की पतनशीलता के कारणों पर न शर्म है

जहां फैला बहुत सारा भ्रम है

मानवतावादियों की टोली बना

आओ चलो न, आवाज उठाएं

सभी कुव्यवस्थाओं के खिलाफ

चलो न मिलकर पढ़ाएं सभी को

मानवता का पाठ

जहां सब जागृत हों

अनपढ़ भी पढ़े-लिखे भी

चहुं ओर व्याप्त हो शांति

कोई किसी को न तुच्छ समझे

यथायोग्य हो सभी का सम्मान

कोई विभेद और विभाजन न हो

समाज में

सभी विद्वान प्रफुलित हों

मानव कल्याण के काज में

सत्य को सभी मानें

तथ्य को सभी समझें

पढ़े-लिखे,

खुद को विद्वान, समझदार मानने वाले

सभी भारत के लोग,

चलो न समानतापूर्ण, सुंदर, स्वस्थ

समाज और देश बनाएं…. ।।

 

the pen is the weapon

Fight against injustice

Come on,

let’s see how many

Changing color.

every chance of you

Through knowledge and facts,

on the edge of humanity

slamming

I will rid you of the color of your jealousy.

Of course you will have some pain

believe in

You will be spotless, clean,

your life will shine

but do you ever remember

will you be able to

to make you human

of my tireless work

struggle to establish humanity

The meaning of our studies and knowledge,

not making money

Ethics have to be eradicated from the world,

riot, quarrel

Root has to be removed.

the meaning of our studies

to the exploiters

to feeders of misogyny

have to press.

truth-wanderers, thinkers

to bring forward

you yourself too

nurturing peace and order

then what’s the delay

don’t come together

raise voice against malpractices

one who differentiates between human and human

Milk is not for poor children,

Throws on stones.

The money is not on the education of the poor,

Throws stones.

The fruit is not for the poor sick,

stones are offered

where more than being human

proud to be a caste

for whom to cry,

Violence and violence is a festival

Who is not ashamed of the reasons for the decline of the country and society

where there is a lot of confusion

formed a group of humanists

Come on, don’t raise your voice

against all evils

Let’s not teach together

lesson of humanity

where everyone wakes up

illiterate even educated

peace prevails all around

do not despise anyone

due respect to all

no discrimination and division

in society

May all the scholars be happy

in the cause of human welfare

accept the truth

understand the facts

educated,

one who considers himself wise

All the people of India,

let’s not be equal, beautiful, healthy

Build society and country.

 

 


Back to top button